मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी देहरादून के ‘‘सदैव दून’’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया।

आईटीडीए, आईटी पार्क देहरादून में शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी देहरादून के ‘‘सदैव दून’’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान दून सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देहरादून की स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य हो रहे हैं। यह अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। स्मार्ट सिटी के सेंटर से तमाम समस्याओं को नियंत्रित करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा एवं सीनियर डायरेक्टर एचसीई श्री रामचन्द्रन के बीच इंक्यूबेशन सेंटर में इन्टरनेट ऑफ थिंक्स (आईओटी ) के एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। गौरतलब है कि देहरादून का पिछले साल स्मार्ट सिटी में 24वां स्थान था जो आज देहरादून 9वें स्थान पर है। जबकि स्मार्ट सिटी के अन्दर तीसरे राउंड के शहरों में देहरादून का प्रथम स्थान है।