मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा पुरोला को करोड़ों की विकासपरक योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री जी सर्वप्रथम सीमांत तहसील मोरी पहुंचे, जहां उन्होंने 29 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 17 करोड़ 45 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने सहित कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एसडीएम से कहा कि यदि कोई भवन उपलब्ध हो जाए तो आगामी शिक्षा सत्र से ही इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करवा दिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तरकाशी के लोगों में आगे बढ़ने का जज्बा है। मनरेगा और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सबसे अच्छा कार्य उत्तरकाशी जिले में ही हुआ है।
2021-02-10