मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सेहत में सुधार।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण की वजह बीते कल सोमवार को दिल्ली एम्स में भर्ती किये गए थे परन्तु अब उनकी तबयत में काफी सुधार है और अब स्वास्थ्य सामान्य है ये जानकारी उनके फिजिशियन डॉ एन एस बिष्ट और चिकित्सक डॉ प्रसून ने दी है| मुख्यमंत्री की रविवार रत तबयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया थे जहाँ जाँच के बाद उनको इलाज एवं डाक्टरी सलाह पर एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया।
18 दिसंबर को सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इस वजह से सीएम होम आइसोलेशन में थे साथ ही उन्होंने विधानसभा शीत कालीन सत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़े और सत्र में उपस्थित रहे। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का स्वास्थ्य ठीक है। रविवार रात को बुखार में कमी आई थी। सीएम के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली भर्ती हुए हैं।