मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गढ़वाल कमिश्नर कैंप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सर्वे चैक स्थित गढ़वाल कमिश्नर कैंप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में तैनात 11 कार्मिकों में से मौके पर केवल चार कार्मिक उपस्थित मिले। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन को निर्देश दिए कि जिन कार्मिकों के उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर नहीं है, उनका तत्काल वेतन रोका जाए। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक कमिश्नर कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कई फाइलों को अग्रिम कार्यवाही के लिए देहरादून से पौड़ी भेजा जा रहा है। इस पर उन्होंने कमिश्नर को निर्देश दिए कि यह व्यवस्था लापरवाही की श्रेणी में आती है। तत्काल इसमें सुधार किया जाए।