मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन से सम्बन्धित टास्क फोर्स की बैठक ली। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी और गैर सरकारी हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा 28 अक्टूबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोविड वैक्सीन सेल बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फोर्स की बैठक शीघ्र आयोजित कर ली जाए। मुख्य सचिव ने जनपद स्तर में सीडीओ अथवा एडीएम रैंक के उच्चाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के भी निर्देश दिए। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि सभी जनपद कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार प्रयास जारी रखें। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन होने के कारण बाजारों में विशेष तैयारियां की जानी चाहिए।
2020-10-27