मैंने स्वयं भी प्रभु राम के दर्शन टेंट में किए, अब इस नवनिर्मित भव्य व दिव्य श्री राम मंदिर में आना अत्यंत भावुक करने वाला क्षण – सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की श्री अयोध्या धाम विश्व की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी है। हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली है कि हमने अपने जीवनकाल में श्री रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान होते हुए देखा है। सीएम धामी ने कहा की विद्यार्थी जीवन में मैंने स्वयं भी प्रभु के दर्शन टेंट में किए हैं, अब इस नवनिर्मित भव्य व दिव्य मंदिर में आना अत्यंत भावुक करने वाला क्षण होता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इस अवसर पर रघुकुलनंदन से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या में लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लोकसभा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि अयोध्या की देवतुल्य जनता लल्लू सिंह को प्रचंड बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। करीब 500 साल के बाद अयोध्या का वैभव पुनः लौटा है। आज प्रभु श्री राम टैंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और यह सब प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ही मुमकिन हो सका है।