मोदी और मैक्रोंं ने रूस-यूक्रेन संकट के बीच दोनों देशों का आपसी समन्वय बेहतर बनाने के साथ ही मिलकर सकारात्मक भूमिका निभाने पर भी सहमति जताईI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन दिवसीय दौरे के आख़िरी पड़ाव में फ़्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे. भारत के पीएम ने इस बेहद छोटी मगर अहम यात्रा के दौरान जहां एक तरफ फ्रांस के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर इमानुअल मैक्रों को बधाई दी. साथ ही मौजूदा चुनौतियों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने पर भी जोर दिया. मोदी और मैक्रोंं ने रूस-यूक्रेन संकट के बीच दोनों देशों का आपसी समन्वय बेहतर बनाने के साथ ही मिलकर सकारात्मक भूमिका निभाने पर भी सहमति जताई. दोनों नेताओं की दो घंटे से अधिक चली मुलाक़ात के बाद मीडिया से रूबरू हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी और फ़्रेंच राष्ट्रपति के बीच हुई बात में रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा भी उठा. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर अपनी-अपनी स्थिति को सामने रखा. साथ ही यह भी तय किया कि मौजूदा संकट के बीच आपस में करीबी तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे ताकि सकारात्मक भूमिका निभाई जा सके. इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार कारोबार से लेकर रक्षा सहयोग तक अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. रक्षा के क्षेत्र में संयुक्त शोध और साझा उत्पादन पर प्रमुखता से चर्चा हुई.