राज्य में बीती शाम से ही मौसम ने करवट बदल ली थी। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शाम से हल्की बारिश शुरू हुई। बारिश का दौर आज भी जारी रहा। वहीं, चारधाम सहित राज्य की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की की आशंका भी जाहिर की है। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ में 1600 से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी जारी रह सकती है।
2021-01-05