योगी की सौगात: अब मात्रा 6 हजार में करा सकेंगे प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री I

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परिवारों को एक बड़ा तोहफा दिया है क्योंकि ब्लड रिलेशन में होने वाली सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियों पर अब कोई भी स्टांप फीस नहीं देनी होगी,  इन पारिवारिक रजिस्ट्रियों पर मात्र 5 हजार की स्टाम्प लगेंगे और मात्र 1 हजार प्रोसेसिंग फीस लगेगी. यानि कुल 6 हज़ार रूपये में आप अपने ब्लड रिलेशन में किसी के भी नाम रजिस्ट्री कर सकते हैं। योगी सरकार की कैबिनेट द्वारा पास किये गए इस प्रस्ताव के मुताबिक अब अपने सगे लोगों (खून का रिश्ता) के नाम प्रॉपर्टी करने के लिए दान विलेख यानि गिफ्ट डीड में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री हो जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक इस कैटेगरी में माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे। अभी तक परिवार के अंदर गिफ्ट डीड में भी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से रुपए खर्च करने पड़ते थे, जिसमें अगर कोई 50 लाख की संपत्ति है तो उसके लिए कम से कम 4 लाख 20 हजार खर्च करने पड़ते थे,लेकिन अब मात्र 6 हजार में यह काम हो जाएगा. यानी योगी सरकार ने यूपी के परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है.