राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पहली बार हरिद्वार ज़िले के बुगावाला, भगवानपुर, रुड़की, नारसन आदि स्थानों पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता व मा सासंद राज्यसभा नरेश बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए सासंद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है और यह पार्टी परिवादवाद नहीं बल्कि परिवार भाव से कार्य करती है।उन्होंने कहा कि आज एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है,उसका सही ढंग से निर्वाह करते हुए वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा की वह राज्य व केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करने का प्रयास करेगे एवं उतराखंड के लोकहित के मुद्दे उच्च सदन मे उठा उनके निराकरण का प्रयास करेगे।उन्होंने कहा राष्ट्र पुरूष नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार उत्तराखंड मे विकास के नए आयाम लिख रही है ।राज्य सरकार भी प्रदेश हित मे बहुत अच्छे कार्य कर रही है ।यहाँ पहुंचने पर नरेश बंसल का जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ,मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा ,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, विधायक देशराज कर्णवाल विधायक आदेश चौहान ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मंडी समिति भगवान पुर के अध्यक्ष मनोज कपिल मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर, मंडी समिति मंगलोर की अध्यक्ष डॉ मधु एवं मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्र, चंदन त्यागी ,प्रवीण संधू , सुनील बंसल, युवा मोर्चे के अध्यक्ष सचिन गुर्जर ,राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति व राज्यमंत्री डॉ.कल्पना सैनी,डॉ आशुतोष सिंह,सतीश कौशिक,नरेश शर्मा,,मनोज नायक,सुरजीत सिंह चंदोक, ऋषिपाल बालियां , चौधरी यशवीर सिंह, डॉ गौरव चौधरी, प्रमोद चौधरी, गजेंद्र चौहान, सुशील चौधरी, सुशील त्यागी, महेंद्र काला एवं बड़ी संख्या में रुड़की नगर निगम के पार्षद एवं महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका सम्मान किया,वहीं दूसरी ओर मंडावर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल का युवा भाजपा नेता सुबोध राकेश द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इसके अलावा भगवानपुर,पुहाना,रामपुर चुंगी आदि पर भी नरेश बंसल का फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया तथा आतिशबाज़ी भी की गई
2020-11-06