राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को कई सौगातें देने जा रही है।

राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को कई सौगातें देने जा रही है। इसी के तहत राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी भी शामिल है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कल डोईवाला विधानसभा के सरकारी महाविद्यालय से करेंगे। डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डी.एन. नैनवाल ने सरकार के फैसले स्वागत करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। आॅनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट सुविधा होना जरुरी है। इस योजना के तहत राज्य के 105 महाविद्यालयों और 5 विश्वविद्यालयों के कैंपस को इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।