रुद्रप्रयाग में जिला उद्योग विभाग के परिसर भटवाणसैंण में केदारनाथ सोविनियर व हस्तकला ग्रोथ सेंटर खुल गया है। इसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक नई पहल की गई है।

रुद्रप्रयाग में जिला उद्योग विभाग के परिसर भटवाणसैंण में केदारनाथ सोविनियर व हस्तकला ग्रोथ सेंटर खुल गया है। इसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक नई पहल की गई है। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की यह पहल अनूठी है। आधुनिक तकनीक के साथ रोजगार सृजन के क्षेत्र में यह सेंटर नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों के अनुरूप और यात्रा के दृष्टिगत ग्रोथ सेंटर बनाया गया है, जो अब पहाड़ के लिये ग्रामीण विकास का केंद्र बनेंगे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि 30 लाख की राशि से निर्मित केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह परकंडी को दी गई है। समूह को आईटीआई के कार्य निदेशक भाष्करानंद पुरोहित द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान महिलाओं को थ्री डी लेजर कटिंग मशीन से विभिन्न डिजायन बनाना भी सिखाया जाएगा। ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को घर के पास ही बाजार उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें अपने उत्पाद की सही कीमत मिल जाये।