रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से दी मातI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 182 रनों का टारगेट दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना पाई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी लाइनअप में बिखेर दिया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को परास्त करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ के खिलाफ एक बार फिर कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा. इस बार कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. आईपीएल के इतिहास में कोहली चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.