विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण में हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि इस प्रदेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रति भी आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए दान देने वाली चमोली की देवकी देवी को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर उन्होंने बजट सत्र की तैयारियों का जायजा भी लिया।