सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने कहा कि ई-आफिस के जरिए कार्य में पारदर्शिता तो आयेगी ही, पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण भी और आसान हो जायेगा।

सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने कहा कि ई-आफिस के जरिए कार्य में पारदर्शिता तो आयेगी ही, पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण भी और आसान हो जायेगा। साथ ही पेपरलेस, सुगम कार्यप्रणाली, प्रभावी पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण और पत्रावलियों को आसानी से व्यवस्थित किया जा सकेगा। कोविड-19 से बचाव में भी यह व्यवस्था कारगार होगी।
इसमें कोई दिक्कत हो तो सचिवालय प्रशासन, सूचना विज्ञान केन्द्र एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग व आईटीडीए को अवगत करा दें। एन.आई.सी एवं आई.टी विभाग जल्द ही डाटा सिक्योरिटी की व्यवस्था करें और 20 दिनों में भारत सरकार की सूचीबद्ध एजेंसी से सिक्योरिटी ऑडिट करवा दें।