आज उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी दी की सदन में प्रश्नकाल के बाद शुन्यकाल में सूचनाओं को ध्यान आकषर्ण के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि सत्र के दूसरे दिन कई विधेयकों को प्रस्तुत किया गया जिनपर सत्र के तीसरे दिन चर्चा की जाएगी। श्री कौशिक ने सदन ठीक प्रकार से चलाने के लिए विपक्ष का धन्यवाद किया। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और नए कृषि कानून को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधायक प्रतीकात्मक रूप से हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विधायकों को विधानसभा के बाहर ही रोक दिया गया। विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी हुई।