सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं के साथ संवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखण्ड के इन युवाओं का जापान में प्लेसमेंट हुआ है। चयनित हुए युवाओं को वहां की भाषा इत्यादि के साथ ही स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मुझे विश्वास है कि भविष्य में इन युवाओं से प्रेरित हो कर राज्य के अन्य युवा भी विदेशों में जा कर मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के माध्यम से लाभान्वित होंगे। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।