आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की छापेमारी को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करार देते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नई आबकारी नीति देश की सबसे अच्छी आबकारी नीति है। उन्होंने कहा कि इसे पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया गया था। इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने उपराज्यपाल (एलजी) पर नीति में बदलाव करने का आरोप लगाया। सीबीआई की छापेमारी को केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों को घोटाले की चिंता नहीं है। इनकी चिंता राष्ट्रीय विकल्प के रूप में उभर रहे अरविंद केजरीवाल हैं, जिनके शिक्षा और स्वास्थ्य के काम की दुनिया में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की गई। सिसोदिया ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव “आप” बनाम भाजपा, मोदी बनाम केजरीवाल के बीच होगा।
2022-08-20