डिजिटल की दुनिया में लोग में अपने स्मार्टफोन से अपनी कला और ज्ञान लोगों को दिखा रहे हैं। विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपनी बात रखने वाले इन क्रिएटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर करोड़ों में फॉलोअर्स भी हैं। अब इन क्रिएटर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने इन क्रिएटर्स को सम्मानित करना का फैसला किया है, अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं और लोगों तक विभिन्न मुद्दों पर ज्ञान पहुंचा रहे तो आप भी इसके लिए नॉमिनेशन करा सकते है। आपको बता दें कि ये आयोजन केन्द्र सरकार करा रही है. जिसमें देशभर के तमाम हूनरमंद लोग प्रतिभाग करेंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से नॉमिनेशन भी मांगे गए हैं. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है देशभर में लोगों को जागरूक कर रहे लोगों को सम्मान देना है.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इस अवार्ड की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी ने भी एक एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, ‘हमारे क्रिएटर्स समुदाय के लिए यह एक शानदार मौका है, जो पूरे भारत में मौजूद असाधारण प्रतिभा को सबके सामने ला रहा है’।
आपको बता दें कि यदि आपके भी करोड़ों की संख्या में फॅालोअर हैं. साथ ही आप समाज में जागरूकता फैलाने वाला कंटेट लोगों को रील या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से परोसते हैं तो आप ये अवार्ड पा सकते हैं. इसके लिए बाकायदा MyGov.in पर पेज तैयार किया गया है. जिसमें पीएम मोदी का एक कोट भी लगाया गया है. इसमें कैप्शन दिया गया है कि “मैं देख रहा हूं कि आपका कंटेंट हमारे देश के लोगों को कैसे प्रभावित करता है और हमारे पास इस प्रभाव को और भी अधिक प्रभावी बनाने का मौका है.” आइये जानते हैं आवेदन करने के लिए आपको क्या करना होगा.
ऐसे करें नॉमिनेशन
सबसे पहले आपको माइ जीओवी की वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा
आपको पेज पर नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 क विकल्प दिखेगा
यहां जाकर आप अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर नॉमिनेशन कर सकते हैं
यह पेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से ही लॅगाइन होगा
अपनी सबसे शानदार रील या वीडियो को कैटेगरी चुनकर अपने कुछ सोशल मीडिया लिंक अटैच करने होंगे