स्कूली बच्चों पर बैग के वजन और होमवर्क के दबाव को कम करने के लिए सरकार ने नई स्कूल बैग पॉलिसी 2020 तैयार कर ली है. इस पॉलिसी के तहत स्कूलों को ये ध्यान रखना होगा कि बच्चों के बैग का वजन उनके वजन के 10% से ज्यादा नहीं होना चाहिए. साथ ही स्कूलों को समय-समय पर बच्चों के बैग का वजन चेक भी करना होगा.
इस पॉलिसी में दिए गए सुझाव NCERT द्वारा किए गए सर्वे को देखते हुए दिए गए हैं. इस रिपोर्ट को तैयार करने से पहले करीब 352 स्कूलों , 3,624 छात्रों और 2,992 पेरेंट्स पर सर्वे किया गया है. जिसमें केंद्रीय विधालय और राज्य सरकार के स्कूल शामिल हैं.
नई स्कूल बैग पॉलिसी के मुताबिक कक्षा 2 तक के छात्रों को कोई होमवर्क हीं दिया जाना चाहिए. क्लास 3 से 5 तक हफ्ते में सिर्फ 2 घंटे का ही होमवर्क दिया जाए. इसके बाद क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को हर दिन 1 घंटे यानी हफ्ते में 5 से 6 घंटों से ज्यादा होमवर्क नहीं दिया जाना चाहिए. 10वीं से 12वीं क्लास के छात्रों को हर दिन 2 घंटे तक होमवर्कदिया जा सकता है.
2020-12-10