स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आईसीएमआर के वैक्सीन वेब पोर्टल और राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री का शुभारंभ किया। वैक्सीन वेब पोर्टल में भारत और विदेशों में कोविड-19 के लिए वैक्सीन के विकास से जुड़ी जानकारी मिलेगी। राष्ट्रीय कोविड-19 क्लीनिकल रजिस्ट्री, भारत में प्रयोगशाला जांच, उपचार, प्रबंधन, नवाचार और अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों के नतीजों के बारे में आंकड़े इकट्ठा करेगी। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में जानने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के विकास के बारे में सभी जानकारी पारदर्शी तरीके से दी जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि खराब खानपान की आदतें विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करने के लिए ईट राइट मूवमेंट, फिट इंडिया मूवमेंट और पोषण अभियान जैसे कदमों की सराहना की।
2020-09-28