हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर नाराजगी जताई है। निर्माण कार्यों के दौरान हरिद्वार में आम लोगों को धूल मिट्टी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिम्मेदार विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हंै। इस समय हरिद्वार में नेशनल हाईवे, यूपीसीएल द्वारा भूमिगत बिजली की तारों, गैस पाइप लाइन, सीवेज आदि कई निर्माण कार्य एक साथ चल रहे हैं। जिसकी वजह से पूरे शहर की सड़कें जगह-जगह खुदी हुई है। इसका संज्ञान लेते हुए अब जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से संबंधित विभागों को पानी का छिड़काव करने का नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद भी यदि संबंधित विभाग द्वारा पानी का छिड़काव नही किया जाता है तो उस विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
2020-11-07