हरिद्वार महाकुंभ के लिए पुलिस महकमा भी तैयारियों में जुटा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी महाकुम्भ मेले में यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन और असामाजिक तत्वों के संबंध में की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि यातायात सुचारु रूप से चले और छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो। पुलिस महानिदेशक ने भीड़ प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में भगदड़ न मचे। उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए। कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। पुलिस महानिदेशक ने कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्कॉवड और बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग कराये जाने के निर्देश भी दिये।
2021-01-03