हरिद्वार में आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। घाटों की मरम्मत और गंगा की सफाई के लिए गंग नहर को आज से अगले एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया की कुंभ मेले से जुड़े काम लगातार जारी हैं और गंगा नहर पर पड़ने वाले कुछ घाटों का निर्माण गंगा बंदी की अवधि के दौरान पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही पुराने घाटों की मरम्मत और टाईल आदि लगाने का काम भी किया जाएगा। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सहमति के बाद पुनः गंगाबंदी की गई है ताकि घाटों का निर्माण पूरा किया जा सके साथ ही गंगा का रख रखाव भी हो सके। गौरतलब है की उत्तर प्रदेश का अभी भी उत्तराखंड की नहरों पर स्वामित्व बना हुआ है। जिस कारन गंगा पर निर्माण कार्यांे के लिए उत्तर प्रदेश की सहमति भी जरुरी है।
2020-10-16