12 मई से शुरू हो रही बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस वर्ष कपाट खुलने के मौके पर सेना के बैंड के साथ ही पहली बार उत्तराखण्ड होमगार्ड विभाग के मस्कबाजे की धुन भी श्रद्धालुओं को सुनाई देगी। उत्तराखण्ड होमगार्ड विभाग की टीम द्वारा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही 12 से 14 मई तक धाम में मस्कबाजे की प्रस्तुति दी जाएगी।
केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। पर्यटन विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चार बजे तक चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुए थे
2024-05-11