भारत ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 से रन हरा कर बड़ी जीत दर्ज की।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से बढ़तबना ली है। भारत ने इंग्लैंड के सामने मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। भारत की यह लार्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। 89 साल के इतिहास में क्रिकेट के मक्का कहलाए जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय टीम को यह तीसरी जीत मिली है। इस दौरान भारतीय टीम ने अब तक कुल 19 मैच खेले हैं। इसमें से 12 में उसे हार मिली है जबकि चार ड्रॉ रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।