आईसीसी ने 2021 में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच दुबई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुका है। भारत ग्रुप-2 में है, यहाँ उसका मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा।
पहले टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको बाहर शिफ्ट कर दिया गया, हालांकि इस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही कर रहा है। इस बार कुल 16 टीमें इस वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।