यूपी और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फंसते नजर आ रहे है। उनके खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने देर रात मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि सपा सांसद आजम खां की पत्नी व शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा और उनके बेटे अदीब आजम से शनिवार की रात में मुलाकात के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने आजम खां के ऊपर हो रहे जुल्म को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। इसकी जानकारी भाजपा नेता को हुई तो भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए लोगों की भवनाओं को भड़काने के साथ ही सरकार की छवि को धूमल करने समेत कई आरोपों में सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2021-09-06