अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई।

हर वर्ष 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. महिलाएं न सिर्फ घर बल्कि बाहर भी अपनी मौजूदगी से सब बेहतर बना देती हैं और समाज को जरूरत है कि वह उनके साथ होने वाले हर भेदभाव को दूर करे और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।  मोदी ने ट्वीट किया , “ भारत हमारे देश की महिलाओं की अनेकों उपलब्धियों पर सतत गर्व करता आ रहा है। यह हमारी सरकार के लिए सम्मारन की बात है कि हमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिल रहा है।”