आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जवाब में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए. लेकिन सीएसके की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना पाई. इस सीजन में चेन्नई की टीम अब तक तीनों मैच हार चुकी है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई की शुरुआत इस तरह हुई है. सीएसके की ओर से किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल पाया. सिर्फ शिवम दुबे ही 57 रन बना पाए. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 23 रन बनाए. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए. सीएसके के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन बनाए. पंजाब की ओर से घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छककों के दम पर 60 रन बनाए. इसके अलावा शिखर धवन ने 33 और जीतेश शर्मा ने 26 रनों की पारी खेली. सीएसके की ओर से क्रिस जोर्डन और ड्वेन प्रीटोरियस ने 2-2 विकेट झटके.
2022-04-05