आम जनता को आज महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. घरेलू LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं. इसका मतलब साफ है कि आज से ही लोगों को घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे. हालांकि अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था. एक बार फिर रसोई गैस के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ना तय है. गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम से लोगों की जेब खाली हो रही है. क्योंकि पहले ही लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है.
2022-05-07