मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया.शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में लाजवाब प्रदर्शन किया. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी लेकिन डेनियल सैम्स ने सिर्फ 3 रन दिए और गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 178 रनों का टारगेट दिया. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में दूसरी जीत हासिल की. आईपीएल 2022 में इससे पहले मुंबई इंडियंस को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
2022-05-09