कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। अब उपचुनाव को लेकर प्रचार की जंग छिड़ेगी। भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा हैं.
इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , सांसद प्रदीप टमटा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश , उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी , प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, सुमित्तर भुल्लर , मनोज तिवाड़ी, खुशहाल सिंह अधिकारी आदि कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी मौजूद रहे।
2022-05-11