गंभीर वित्तीय संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे गुरुवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को राष्ट्रपति गोटबाया के बड़े भाई, विक्रमसिंघे रिकॉर्ड छठी बार संभालेंगे। महिंदा ने हिंसक झड़पों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भोजन, ईंधन, दवा, रसोई गैस और घंटों बिजली कटौती सहित आवश्यक चीजों की कमी से जुड़े गंभीर वित्तीय संकट के बीच प्रदर्शनकारी राजपक्षे सरकार और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।