भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर आज बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई. बताया गया है बेंगलुरु में आज करीब एक दर्जन लोगों ने प्रेस मीटिंग में घुसकर किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी. जिस वक्त उन पर स्याही फेंकी गई तब वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, गांधी भवन में किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस बीच एक शख्स ने उन पर काली स्याही फेंक दी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुर्सियों को इधर-उधर भी फेंका गया. आपको बता दें कि किसान नेता एक स्थानीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को लेकर सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे. सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्रीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे की मांग करते हुए कैद किया गया था. इस वीडियो को लेकर राकेश टिकैत और युद्धवीर जनता को मीडिया के माध्यम से स्पष्टीकरण देना चाहते थे कि वो इसमें शामिल नहीं हैं और किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाने की अपील करने वाले थे. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि उनके साथ इस बदसुलूकी के लिए BJP सरकार जिम्मेदार है, सरकार की मिलीभगत से ही ऐसा किया जा रहा है.
2022-05-31