देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड हुई संपन्न, देश को मिले 288 जोशीले नौजवान अफसर I

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में अंतिम पग भरते ही 288 नौजवान केडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। भारत के 10 मित्र देशों के 89 कैडेट भी पास आउट हुए। भारतीय देना के दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड की सलामी ली।

आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी मौजूद रहे। इस वर्ष आईएमए से उत्तर प्रदेश राज्य से सर्वाधिक 50 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर अपने उत्तराखंड के 33 युवा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेट अपने देशों की सेना में अफसर बन हैं। उत्तर प्रदेश से 50, उत्तराखंड से 33, बिहार से 28, हरियाणा से 25, महाराष्ट्र से 22

इस वर्ष अवॉर्ड से हुए सम्मानित –

स्कॉर्ड ऑफ ऑनर- मौसम वत्स
गोल्ड मेडल- नीरज सिंह पपोला
बांग्लादेश मेडल- तेनजिन नागियान