टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को हराकर इस सीरीज की पहली जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए और युजवेंद्र चहल के नाम 3 विकेट रहे. साउथ अफ्रीका की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में हाफ सेंचुरी लगाई. ईशान किशन ने 54 रन बनाए. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की पारी खेली.
2022-06-16