आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की की ऐतिहासिक जीत हुई हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि इस उप चुनाव के परिणाम ने 2024 में उप्र की सभी 80 लोक सभा सीटों पर भाजपा के विजय की ओर अग्रसर होने का दूरगामी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी, सांप्रदायिक, जातिवादी और माफिया ताकतों को जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है. जनता ऐसे लोगों को किसी तरह स्वीकार करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में सकारात्मक सोच और कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के अभियान की विजय है. यूपी में 2024 के चुनाव का ये दूरगामी संदेश है. यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का संदेश आज जनता ने दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विधान परिषद चुनाव फिर आजम खान की नाराजगी और अब सपा के गढ़ में लोकसभा के उप चुनाव में बड़ी हार से अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं.
2022-06-28