भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 रनों से हराया,हुड्डा ने 55 गेंदों में 100 रन बनाये I

भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 रनों से हरा दिया. इस रोमांचक मैच में आयरलैंड टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना पाई. जबकि उसको आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रनों की जरूरत थी, भारत ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीता था. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया . उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. हुड्डा ने 55 गेंदों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. हुड्डा भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी, भारत के लिए दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल ने सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. इन प्लेयर्स के दम पर ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर पाई.