टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया I

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 1 से खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है. भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद से टीम की कमान संभालने वाले बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे. चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है.