इजराइल में चार साल में पांचवीं बार होंगे आम चुनाव, इजराइल की संसद की गई भंग I

इजराइल में चार साल में पांचवीं बार होंगे आम चुनाव, इजराइल की संसद बृहस्पतिवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. देश की संसद ने इस संबंध में निर्णय लिया. इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यैर लैपिड शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनेंगे. वह 14वें व्यक्ति होंगे जो यह पदभार संभालेंगे. इजराइल के इतिहास में सबसे लंबे समय 12 साल तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपदस्थ कर बेनेट की सरकार बनी थी. इसके लिए अलग-अलग विचारधारा की आठ पार्टियां एकजुट हुई थीं. उल्लेखनीय है कि नफ्ताली बेनेट इजराइल के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं. उनकी सरकार गठन होने के एक साल बाद ही गिर गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लैपिड को नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। ट्विटर पर उन्होंने कहा- इजरायल के नए प्रधानमंत्री को बधाई।