टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 5 विकेट से मात देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 259 रन बनाए थे. 260 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. ये भारत के लिए इंग्लैंड की धरती पर 8 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. इसके साथ ही रोहित शर्मा इंग्लैंड की धरती पर टी20 सीरीज और वनडे सीरीज जीतने वाले इंडिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 260 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई. भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली फिर सस्ते में ही आउट हो गए. पहले शिखर 1 और फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली 17-17 रन बनाकर चलते बने. भारतीय टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज जब फ्लॉप रहे तब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक ठोक दिया. पंत ने सिर्फ 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वही पांड्या ने पंत के साथ 115 गेंदों पर शानदार 133 रनों की साझेदारी की और हार्दिक पांड्या ने 55 गेदों पर 71 रन की पारी खेली. भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया और 259 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4, वहीं युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा 2 विकेट मोहम्मद सिराज और 1 विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.
2022-07-19