बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में पूरे देश विरोध प्रदर्शन किया I

बेरोजगारी और मूल्‍य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली सही पुरे देश विरोध प्रदर्शन किये, राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और पार्टी नेताओं का नेतृत्व किया. इस दौरान दोनों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रियंका गांधी ने हिरासत में लिए जाने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. प्रियंका गांधी अपने तमाम नेताओं से साथ महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी थीं. उन्होंने ऐलान किया था कि वो पीएम आवास का घेराव करने जाएंगीं. इसके बाद प्रियंका जैसे ही पार्टी मुख्यालय से बाहर आईं, वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. प्रियंका ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर पहला सुरक्षा घेरा तो तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. प्रियंका वहीं सड़क पर बैठकर धरना देने लगीं. इसके कुछ ही देर बाद महिला पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से हिरासत में ले लिया और पुलिस की गाड़ी में बिठाकर ले गए.  बता दें कि कांग्रेस ने 5 अगस्त को देशभर में महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का ऐलान किया था. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें उन्होंने केंद्र पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दी जा रही है. आज देश में चार लोगों की तानाशाही चल रही है.