पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों के विशाल अंतर से धो दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी 4-1 के अंतर से जीत ली. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाए. रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. हार्दिक इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेयर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके.
2022-08-10