केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेलीकॉम सर्व‍िस प्रदाता कंपन‍ियों को 5G लॉन्‍च की तैयारी शुरू करने के ल‍िए कहाI

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5G पर नया अपडेट जारी क‍िया है. केंद्रीय मंत्री ने टेलीकॉम सर्व‍िस प्रदाता कंपन‍ियों को 5G लॉन्‍च की तैयारी शुरू करने के ल‍िए कहा है. उन्‍होंने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर क‍िए गए पोस्‍ट में बताया क‍ि स्‍पेक्‍ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी क‍र द‍िया गया है. वैष्णव ने एक सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ”5जी नवीनतम सूचना: स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी। दूरसंचार सेवाप्रदाताओं से 5जी पेशकश की तैयारी में तेजी लाने का अनुरोध।” हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार सेवाप्रदाताओं – भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया से डॉट को लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं। अन्य सभी दूरसंचार परिचालकों ने 20 वार्षिक किश्तों में भुगतान करने का विकल्प चुना है, वहीं भारती एयरटेल ने चार वार्षिक किश्तों के बराबर 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एयरटेल ने 5G सर्व‍िस मुहैया कराने के ल‍िए Ericsson, Nokia और सैमसंग के साथ करार क‍िया है. कंपनी की तरफ से हाल ही में बताया गया था 5G सर्व‍िस की शुरुआत अगस्‍त में ही कर दी जाएगी. दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ की सफल बोली लगाई थी.