उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त नजर रहा है, देहरादून के मालदेवता इलाके में भारी बारिश से हुआ नुकसान शुक्रवार से हो रही अतिवृष्टि के कारण बांदल घाटी में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। कही मकान, कही कार ,कही जमीन ,कही रोड साफ और जान माल का भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीमें मौके पर राहत बचाव कार्य मे जुटी हुई है। आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है । बादल फटने की सूचना मिलते ही सुबह सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। फिलहाल घटनास्थल पर आपदा बचाव का कार्य जोर-शोर से जारी है। आपदा में लापता लोगों की खोजबीन को लेकर एनडीआरएफ और एसटीएफ के लगातार अभियान चला रहे हैं। भारी बारिश से सोंग, जाखन और सुसवा नदी पूरे उफान पर आ गई हैं। नदी किनारे रहने वालों को दूसरे स्थान पर भेजने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है।
2022-08-20