देहरादून में लगातार हो रही बारिश की वजह से टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी।

पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में लगातार हो रही आफत की बारिश, देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में  बादल फटने से भारी तबाही मची है। देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास में लगातार बारिश के बाद तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, टपकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर घुसा बारिश का पानी और मलबा। टपकेशवर मंदिर से सटी नदी में भयंकर पानी आया हुआ है। वहीं टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद तमसा नदी उफान पर है। मंदिर के भीतर पानी घुस गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हो। नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।