एशिया कप 2022: भारत नें पाकिस्तान को धोया, पंड्या ने खेली दमदार पारीI

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर अपना बदला पूरा कर लिया है. 10 महीने पहले पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था, मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.5 ओवर में महज 147 रनों पर सिमटा दिया. भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था. वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिए. भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था. भारत के लिए सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए.

हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही कामयाब रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम के पास हार्दिक पांड्या के खेल का कोई जवाब नहीं था. हार्दिक पांड्या के सामने ना कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज चला और ना ही कोई गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी पर रोक लगाने में कामयाब रहा. हार्दिक पांड्याने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6.25 की इकॉनमी से सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. वहीं बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. हार्दिक पांड्या ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम की प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टीम का एशिया कप के अपने पहले मैच में किए गए प्रदर्शन ‘शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन’ बताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए लिखा, “टीम इंडिया ने आज के एशिया कप के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई.”

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10- विकेट से हरा दिया था. अब एशिया कप में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर उस करारी हार का बदला ले लिया है. भारत की जीत के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर झूमते दिखे थे.