बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी, जिन सीटों पर भाजपा हारी. उन सभी 14 सीटों पर विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लखनऊ पहुंचते ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कोई विपक्षी दल भाजपा का सामना करने की स्थिति में नहीं है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना भाजपा की संगठनात्मक ताकत को दर्शाता है। भूपेंद्र चौधरी ने यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बतौर प्रदेश अध्यक्ष, कार्यभार संभालने के बाद अपने संबोधन में कहा, यह भाजपा की संगठनात्मक ताकत ही है, जो मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को केन्द्रीय नेतृत्व ने देश के सबसे बड़े प्रदेश की संगठनात्मक बागडोर सौंपी है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा भाजपा ने मेरे जैसे व्यक्ति को सरकार में मंत्री बनाया और अब ये बड़ी ज़िम्मेदारी दी. लोगों ने पूछा की सरकार और संगठन में समन्वय करेंगे तो मैं कहता हूँ कि समन्वय कैसा? हमारी ही तो सरकार है. ये भाजपा की पांचवीं पीढ़ी है जो विचारधारा पर चल रही है. उन्होंने केंन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा विचारधारा से जुड़े लोगो का राष्ट्रवादी समूह है। सिंह ने कहा, मैं पार्टी का जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रहा और अब प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करूंगा। प्रत्येक व्यक्ति को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित कराना और अराजकता, गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करना भाजपा का एजेंडा है। इसी ऐजेण्डे पर सरकार काम कर रही है।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि भूपेंद्र चौधरी जी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, प्रदेश में मजबूत पकड़ है. सरकार और संगठन के बच समन्वय की जिम्मेदारी मिली है. चौधरी पूर्व में मंत्रिमंडल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी क्षमता को हम बखूबी जानते हैं. स्वतंत्रदेव सिंह को स्वतंत्र नहीं होने देंगे, स्वतंत्र देव संगठन के लिए ही जाने जाते रहे हैं. प्रदेश में अन्य सरकारों में जब लाठी नहीं चटकती थी, स्वतंत्र जी लाठी जरूर चटका देते थे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में की गई मेहनत का नतीजा है कि हम दूसरी बार सत्ता में वापस आए, दूसरी बार कोई सरकार रिपीट हुई है.. सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे, पूरे प्रदेश को भाजपा मय बना देंगे.