भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इस तरह उसने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। पहला टी20 इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था। ओपनर स्मृति मंधाना ने डर्बी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 149.06 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 53 गेंदों पर 13 चौके जड़े. इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए. भारतीय टीम ने 143 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. शेफाली ने 17 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 20 रन बनाए. फिर डी हेमलता (9) के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की. इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा और मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर जीत दिला दी. मंधाना को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी की. सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 ब्रिस्टल में गुरूवार को खेला जाएगा जिसके बाद ध्यान 18 सितम्बर से होव में होने वाली वनडे सीरीज पर चला जाएगा।
2022-09-14